जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के प्राइवेट अस्पतालों में सफलतम ऑपरेशन और इलाज करने वालों में न्यू देवभूमि हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर शामिल है। अस्पताल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इलाज के बदले में सरकार की योजनाओं को क्रियांवित करते हुए उचित शुल्क लेते हैं। हाल में अटल आयुष्मान योजना के तहत एक महिला का पित्त की थैली से पथरी का सफलतम ऑपरेशन करते हुए उसके परिवार में खुशी लाने का काम किया है। ऑपरेशन होने के उपरांत महिला और उनके परिजनों ने हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ का धन्यवाद करते डॉक्टरों एवं समस्त सहयोगियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उनकी सर्जरी सर्जन डॉ कुलदीप कुमार ने की, सहयोग में बेहोशी के डॉक्टर सुशील कुर्ल, सहयोगी बूटा सिंह रहे।
पिछले 21 सालों से सेवा कर रहे हरिद्वार शहर के बीचोंबीच न्यू हरिद्वार कॉलोनी में न्यू देवभूमि हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर है। जिसका सफलतम संचालन मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुशील शर्मा कर रहे हैं। अस्पताल में बेस्ट विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा के माध्यम से हर मर्ज का सफलतापूर्वक इलाज कर रहे हैं। अस्पताल में हड्डी, पेट में होने वाली हर प्रकार की रसोली, गांठ, पथरी आदि कई बीमारियों का ऑपरेशन की सुविधाएं शामिल है। अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों की विशेष सुविधाएं हैं। अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि उनका प्रयास है कि हरिद्वार में ही मरीजों को सुविधापूर्वक इलाज मिल सके, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों का सहयोग ले रहे हैं। उनका मानना है कि जीवन का समाजसेवा से बढ़कर कोई कर्म न हो। इसके लिए पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं।
अस्पताल में इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की मिलती है सेवा
DR. SUSHIL SHARMA
DR. REJEEV KUMAR
DR. DEEPA SHARMA
DR. RISHABH DIXIT
DR. DEEPAK KUMAR
DR. KULDEEP KUMAR
DR. DEVVRAT SINGH
DR. HARSHIT GOEL
DR. SUNITA GUPTA
DR. MOHIT KUMAR
DR. VINAY SHARMA
DR. SUSHIL KURIL
DR. PRIYANKA KALA
DR. RAGIB CHOUDHARY
ये हैं सर्जरी की सुविधाएं
OBSTETRICS & GYNAECOLOGY
PAEDIATRICS
ORTHO & SPINE SURGERY
GENERAL SURGERY
LAPAROSCOPIC SURGERY
GENERAL MEDICINE
PHYSIOTHERAPY (ORTHO & NEURO)
CARDIOLOGY
NEUROLOGY
UROLOGY
ये हैं सुविधाएं
25 Beds (AC/Non-AC)
Critical Care
Fully Equipped ICU
24 Hrs. Emergency and Trauma
24 Hrs. Laboratory services
Fully Equipped Labor Room
Digital X-Ray
NICU & Pd. Ventilator
24 Hrs. Ambulance Services
Oxygen & Suction Supply
Private Rooms
Modern Operation Theatre
24Hrs. Medical Store
Physiotherapy
