भाजपा नेता राकेश शर्मा।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े स्वयंसेवक राकेश शर्मा ने भाजपा विधायक के सामने दावेदारी पेश की है। उनका कहना है कि मौजूदा विधायक आदेश चौहान की तमाम कमजोरियों को लेकर अपने दावेदारी प्रस्तुत की है। उनका दावा है कि सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता ब्राह्मण समाज से है, इसलिए उनका पहला दावा बनता है।
भाजपा के आठ विधायकों में से सात विधायकों के सामने अपनी ही पार्टियों के नेताओं ने पुरजोर दावेदारी की हुई है। जिसमें रानीपुर विधानसभा से अब जगजीतपुर निवासी राकेश शर्मा ने अपना बायोडाटा प्रदेश के पदाधिकारियों को सौंपा है। वे संघ की पृष्टभूमि से हैं और कई पदों पर रहकर काम कर चुके हैं। संघ और भाजपा की पिछले 30 सालों से सेवा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी में भी वे कई पदों पर सेवा दे चुके हैं। अब उन्होंने क्षेत्रों में विकास कार्य न होने और मौजूदा विधायक का विरोध होने के चलते हुए अपने दावेदारी जताई है। राकेश शर्मा का कहना है कि जनसेवा ही उनका ध्येय है। जिसके चलते हुए जन प्रतिनिधि बनना जरूरी है। वे समुचित विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को भली भांति जानते हैं और ​उनका निवारण करना एवं कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगी।