जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। आयुष्मान योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है, समाज का कमजोर व मध्यम वर्ग परिजन की बीमारी में अपने जेवर व मकान बेचने की स्थिति में आ जाता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना लागू कर समाज के कमजोर वर्ग को संबल प्रदान करने का कार्य किया है। पूर्व मंत्री हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुर्गा फकिरी आश्रम भूपतवाला में आयुष्मान भवः योजना के तहत लगाए गए चिकित्सा शिविर के आयोजन पर भाजपा पार्षद सुनीता शर्मा भाजयुमो नेता विदित शर्मा को बधाई दी।
विधायक मदन कौशिक कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधाओं को उपलब्ध कराने में जुटी है। इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों का आयोजन संक्रामक रोगों की रोकथाम में बेहद लाभकारी सिद्ध हो रहा है।


पार्षद सुनीता शर्मा व भाजयुमो नेता विदित शर्मा ने कहा कि वर्तमान में डेंगू, मलेरिया व वायरल फीवर का प्रसार चरम पर है ऐसे में आयुष्मान भवः योजना के तहत आयोजित यह शिविर क्षेत्रवासियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। आज दुर्गा फकीरी आश्रम में आयोजित इस शिविर से शिव नगर रानी गली पीपल वाली गली भारत माता पुरम शिवम एंकलेव उत्तम बस्ती अमृत गंगा गंगा बिहार गंगोत्री बिहार गायत्री विहार,सत्यम बिहार श्रद्धा पुरम जीडी पुरम भागीरथी नगर सप्त ऋषि दूधिया बंद तमाम क्षेत्रों के लोगों ने शिविर का लाभ उठाया मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार घनी आबादी व तीर्थयात्रियों के आवागमन के चलते संक्रमण का खतरा बना रहता है ऐसे में चिकित्सा शिविर के आयोजन से समाज का कमजोर व वंचित वर्ग जो स्वास्थ्य सुविधाओं से कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण महरूम रहता है उसे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
शिविर में डॉ बीपी सिंह, एचएम मोना यादव, फार्मासिस्ट शाहरुख राजपूत, कोऑर्डिनेटर इंतजार अली, स्टाफ नर्स यामिनी तिवारी, एलटी शीला, आदेश कुमार, एएनएम रीना, प्रतिमा, गरिमा, राजनंदनी, आशा, सीमा, शैली गुप्ता, कविता खंदारी, हेमलता, मेघा, दीपाली, डॉ. निशांत, डॉ. मोना, एएनएम प्रतिमा, राज नन्दिनी, की टीम ने महिला-पुरूषों की ओपीडी कर निःशुल्क रक्त जांच व दवाई वितरण की।
इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर, मंडल अध्यक्ष मुकेश पुरी, मंडल अध्यक्ष अंकुश भाटिया, उमेश भारद्वाज, दुर्गा फकीरी, आश्रम के प्रबंधक रामअवतार शर्मा, सतनाम सिंह, सन्नी गिरि, आकाश भाटी, संजू मखीजा, राघव ठाकुर, महिला मोर्चा की महामंत्री प्रीति गॉड शिविर आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *