जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पुरानी रंजिश में एक युवक ने दूसरे युवक पर दोबारा से फायरिंग कर जान लेने का प्रयास किया। फायरिंग करने वाला आरोपी खन्नानगर गोलीकांड में जेल जा चुका है। हालांकि पुलिस का दावा है कि पूरे मामले की तहकीकात में लगे हुए हैं।
शंकर आश्रम रोड पर बाइक की मरम्मत करा रहे शिवालिकनगर निवासी हर्ष चौधरी पुत्र सुनील चौधरी पर फायरिंग कर गैंग का एक युवक फरार हो गया। हालांकि पहले इनमें मारपीट भी हुई। मामला पुराना रंजिश का बताया जा रहा है। जिस युवक ने हर्ष चौधरी पर फायरिंग की वह पहले भी उस पर फायरिंग कर चुका था। अब दोबारा से सरेआम दिनदहाड़े घनी आबादी क्षेत्र में फायरिंग करने से लगने लगा है कि जल्द ही शहर के दो गैंगों में बड़ी वारदात हो सकती है। क्योंकि इसी गैंग में शहर के युवा अमरदीप चौधरी की जान चली गई। सूत्रों ने बताया कि फायरिंग करने वाला युवक काली नाम का जगजीतपुर का निवासी है। इस गैंग को कई नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। जिससे उनके हौसले बुलंद हैं और लगातार शहर में दहशत फैलाने का काम करते हैं। हालांकि अभी इस गैंग का नाम किसी रजिस्टर्ड गैंग से नहीं जुड़ रहा है
