जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जनपद के नवनियुक्त एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पारस गुप्ता ने गुलदस्ता भेंटकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने हरिद्वार में अपराध नियंत्रण करने के साथ नशाखोरी पर चलाए जा रहे अभियान की सराहना की। पारस गुप्ता ने कहा कि नशा उन्मूलन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से युवाओं के साथ आगामी पीढ़ी को नशा से दूर रखा जा सकेगा।
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष पारस गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी में नशाखोरी आम बात हो गई है, लेकिन पुलिस अधिकारियों की निरंतर कार्रवाई से नशाखोरी को कम किया गया है। उन्होंने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की सक्रियता की सराहना की।
