जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। धर्मनगरी के बाशिंदे ही विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी की गरिमा को तार—तार करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। सबसे बड़ी बात तो ये रही कि पकड़े जाने के बाद भी इन्होंने माफी तक नहीं मांगी, यहां तक की शर्मिदा तक नहीं हुए। इससे भी सबसे बड़ी बात यह रही कि हरिद्वार के पुरोहित समाज अपने क्षेत्रों के निवासी होने के चलते हुए चुप्पी साध गए हैं।
हरकी पैड़ी पुलिस चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि रात्रि में हरकी पैडी क्षेत्र में लडाई झगड़ा कर हुडदंग मचाने पर आप्रेशन मर्यादा के अन्तर्गत 06 आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए सभी युवक हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के निवासी थे। इनके खिलाफ 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। अपने बीच के निवासी होने के चलते हुए पंडा समाज जोकि हरकी पैड़ी पर हुए हुडदंग के बाद कोई प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए।
गिरफ्तार हुए युवक
01.अजय पुत्र आकाश निवासी भीम गौडा हरिद्वार।
02.दीपक पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त ।
03.निखिल रावत पुत्र विनोद सिंह रावत निवासी कुम्हारखाडा कनखल हरिद्वार ।
04.अक्षय पुत्र नीरज निवासी-लाटोवाली गली कनखल हरिद्वार ।
05.सुमित पुत्र हरीशचंद निवासी शिवधार को० नगर हरिद्वार।
06.करण पुत्र लखविन्द्र निवासी इन्द्रेशनगर हरिद्वार।
पुलिस टीम में इन्होंने पकड़ा
हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा, कांस्टेबल मान सिंह नेगी, भूपेंद्र गिरि का सहयोग रहा।
