जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गंगनहर बंद करने की तिथि उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग ने घोषित कर दी है। गंगनहर में पानी 24 अक्तूबर यानि मंगलवार की रात्रि को बंद कर दी जाएगी। शासानादेश के अनुसार 11 नवंबर की आधी रात्रि को पानी छोड़ा जाएगा। इससे दिल्ली के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पानी की किल्लत हो जाएगी। दिल्ली की तो एक बड़ी जनसंख्या गंगनहर के पानी पर आश्रित है।
गंगनहर हर साल दशहरा के स्नान पूर्ण होते ही आधी रात से पानी बंद कर दिया जाता है। इस बार दशहरा 24 अक्तूबर को पड़ रहा है तो स्नान के उपरांत पानी कर दिया जाएगा। जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। पानी बंद कर दिए जाने के बाद गंगनहर की साफ, घाटों की मरम्मत, सिंचाई वाली नहरों को साफ कराया जाएगा। हालांकि इससे किसानों को गेहूं की फसल की बुआई के लिए पानी नहीं मिल सकेगा।
गंगनहर बंद होने से हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए जल नहीं बचता, ऐसे में दो क्यूसेक पानी छोड़ा जाता रहेगा, जोकि डामकोठी के बैराज से कनखल श्मशान की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।