जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। श्री बालाजी ज्वैलर्स के मालिक अतुल गर्ग से पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने मुलाकात करते हुए आश्वस्त किया कि पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नजर बनाए हुए हैं। किसी भी सूरत में बदमाश बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने मौके पर ही एसएसपी को फोन कर अपडेट लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद श्री बालाजी ज्वैलर्स प्रतिष्ठान पर पहुंचे। उन्होंने मालिक अतुल गर्ग से दिनदहाड़े हुई डकैती प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने घटना को दुखद जताते हुए भरोसा दिलाया कि बदमाश कितने भी शातिर हो, बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल से फोन पर बात करते हुए डकैतों को पकड़कर पूरा सामान बरामद करने की बात कही। बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में पूरा प्रकरण है। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने भी दुख जताया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला महामंत्री आशु चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, चेयरमैन सुशील राठी, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नृपेंद्र चौधरी, बृजमोहन पोखरियाल, योगेंद्र मुंडन, पुरुषोत्तम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, प्रदीप चौहान, विवेक चौहान दीपक जखमोला आदि शामिल हुए।

oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *