जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के पूर्व पार्षद रवि धींगड़ा के छोटे भाई प्रसिद्ध खनन एवं कपड़ा व्यापारी कृष्ण धींगड़ा उर्फ पप्पी धींगड़ा निवासी गोल गुरुद्वारा ज्वालापुर का अचानक से देहांत हो गया है। वे रविवार की सुबह को सही उठे और चाय पी। इसके बाद वे फिर से लेट गए और परिजनों ने अपराह्न करीब 11 बजे उठाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं उठ सके। परिजनों ने तत्काल डॉक्टर बुलाया। डॉक्टर ने हायर सेंटर जाने की सलाह दी, जिस पर परिजन सिटी हॉस्पिटल रानीपुर मोड लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण साइलेंट हार्टअटैक बताया है।
पप्पी धींगड़ा पांच भाई थे। उनकी आयु 57 वर्ष थी। उनके तीन बच्चे थे। जिनमें दो बेटियां है और एक पुत्र है। पुत्र जयपुर में पढाई कर रहा है। एक बेटी कनाड़ा और दूसरी दिल्ली में जॉब करती हैं।
पप्पी धींगड़ा व्यापारी नेता और पूर्व पार्षद रवि धींगड़ा के छोटे भाई थे। उनके दो भाईयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी हैं, अब तीसरे भाई के अचानक से चले जाने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को कनखल श्मशान घाट पर होगा। उनके आकस्मिक निधन पर शहरवासियों के साथ उनसे जुड़े लोगों ने शोक जताया है।
