जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड में पांच जिलों के एसएसपी बदल दिए हैं। साथ ही डीजीपी अभिनव कुमार को भी एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी गईं है. मणिकांत मिश्र को उधम सिंह नगर, आयुष अग्रवाल को टिहरी, अमित अग्रवाल को उत्तरकाशी, अक्षय प्रहलाद कांडे को रुद्रप्रयाग, चंद्रशेखर आर घोडके को बागेश्वर का एसपी बनाया है.
डीजीपी अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईजी अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात, पुलिस महानिरीक्षक चारधाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी मिली है. नीरू गर्ग को पीएसी और एटीसी पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी मिली है.