जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार. निकायों का आरक्षण हुआ तय, हरिद्वार की सीट OBC, रुड़की की भी बदली, समस्त निकायों पर मांगी आपत्ति. जिस तरीके से आरक्षण हुआ है इससे हरिद्वार और रुड़की में प्रत्याशियों को बड़ा झटका लगा है. हरिद्वार में वैश्य समाज और पंजाबी समाज के कई नेता तैयारी कर रहे थे, लेकिन सभी के अरमान अधूरे रह गई है. रुड़की को सामान्य महिला कर जाने से भी कई नेताओं के अरमान टूट गए.
अन्य का
अन्य सूची