ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने गिरफ्तार कराए तीन आरोपी पुलिस की हिरासत में

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में फर्जी दवाखाने लगातार पकड़े जा रहे हैं, लेकिन फिर भी ड्रग माफिया बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की स​क्रियता से रंगेहाथ पकड़े जा रहे हैं। ऐसे ही एक मामला फिर से हरिद्वार के सिडकुल में एक दवाखाने पर अनीता भारती ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जान से खिलवाड़ करने को जेल भिजवा दिया है।
हरिद्वार के सिडकुल में बड़ा ही पेचिदा मामला सामने आया है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि मैसर्स गोल्डन लाईफ सांइसेंस सिडकुल में बिना लाइसेंस दवाईयां बना रही थी। इस कंपनी के 2022 में सैंपल भरे गए थे जो फेल आए थे जिसके बाद कंपनी का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान कंपनी के गेट पर ताले मिले लेकिन अंदर से कुछ गतिविधियों का पता लगा।
हमारी टीम जब दीवार कूदकर अंदर पहुंची तो अंदर दवाओं का निर्माण किए जाते हुए मिला। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राम कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी अकबरपुर कालसो हरिद्वार, राहुल पुत्र नरेश निवासी ढंडेरा हरिद्वार, राजेश कुमार पुत्र गणेश कुमार निवासी बिहार शामिल हैं।
अनीता भारती ने बताया कि ये पहला मौका है जब उत्तराखण्ड में ड्रग विभाग ने रेड कर गिरफ्तारी की है। उन्होंने बताया कि कंपनी एंटी बॉयोटिक, पेन किलर और ब्लड प्रेशर आदि की दवाईयां बना रही थी। फिलहाल आगे जांच की जा रही है। सामने आया है कि यह फैक्ट्री पिछले एक साल से कंपनी चोरी चुपके दवाईयां बना रही थी। ड्रग विभाग अब इस खेल के पीछे के दूसरे खिलाडियों की तह तक जाने में जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *