जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड में लंबे समय के बाद पीसीएस अफसरों के डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी यानि डीपीसी हुई है। शासन ने कुल 43 अफसरों की डीपीसी की है। जिन्हें 8700 ग्रेड पे पर प्रमोशन मिला है। जिन अधिकारियों में प्रमोशन मिला है, उनमें से कई हरिद्वार में सेवा दे चुके हैं।
उत्तराखंड राज्य में 8700 ग्रेड पे पर जिन अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं। उनमें ललित नारायण मिश्रा, पीसी दुमका, सुंदरलाल सेमवाल, गिरीश गुणवंत, वीर सिंह बुदियाल, त्रिलोक मर्तोलिया, अभिषेक त्रिपाठी, शिवकुमार बरनवाल, मोहम्मद नासिर, सुश्री ईलागिरी, जगदीश कांडपाल, चंद्र सिंह इमलाल, उत्तम सिंह चौहान, चंद्र सिंह इमलाल, अशोक जोशी, शिवचरण द्विवेदी, मोहन सिंह, हेमंत कुमार वर्मा, प्यारे लाल शाह और केके मिश्रा का नाम शामिल है।
उत्तराखंड में पीसीएस अफसरों के हुए प्रमोशन, कई हरिद्वार में दे चुके सेवा, पढ़िए किन्हें मिला प्रमोशन
