फाइल फोटो पिता और पुत्र, साइड में हत्यारोपी मुकुल

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलवे विभाग के अधीक्षक और उसके आठ साल के पुत्र की हत्या कर भागे मृतक की 14 वर्षीय पुत्री और आरोपी मुकुल हरिद्वार के एक आश्रम में रह रहे थे। 28 मई को हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस को महिला अस्पताल के पास एक नाबलिग लड़की संदिग्ध हालात में घूमती मिली तो कोतवाली लाकर उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसने अपने प्रेमी मुकुल के साथ मिलकर अपने ही पिता और छोटे भाई की हत्या की थी। हालांकि आरोपी मुकुल को पहले ही संदेह हो गया था, वह लड़की को अकेले छोड़कर भाग निकलने में कामयाब रहा। हरिद्वार और जबलपुर पुलिस आरोपी को ढूंढने में लगी हुई है। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जबलपुर पुलिस से सम्पर्क किया गया तो जानकारी मिली है कि उक्त प्रकरण में मुकुल कुमार को आरोपित बनाते हुए कोतवाली सिविल लाईन जबलपुर में मुकदमा 79/24 धारा 302, 201 भादवि मुकदमा पंजीकृत है। किशोरी को जबलपुर पुलिस के हवाले कर दिया है।
ये था पूरा घटनाक्रम
15 मार्च—2024 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया था। यहां रेलवे क्वार्टर में एक पिता और उसके नाबालिग बेटे की निर्मम हत्या कर दी। मृतकों के सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस को बेटे का शव फ्रिज के अंदर मिला तो पिता का शव किचन के अंदर एक पॉलीथीन में बरामद किया गया है। 52 वर्षीय मृतक राजकुमार विश्वकर्मा डीआरएम कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक थे।
मृतक की बेटी ने एक वॉइस मैसेज के जरिए अपने स्वजन और कुछ रेल कर्मियों को घटना की जानकारी दी। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घर का गेट अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर खोलना पड़ा। पुलिस ने संदेह जताया है कि हत्या के बाद आरोपी घर के पीछे के रास्ते से या छत से फरार हो गया होगा।
8 साल के बेटे की निर्मम हत्या
राजकुमार के दो बच्चे थे। 8 साल के बेटा तनिष्क और 14 साल की बेटी काया। सभी सिविल लाइंस चौराहे के पास स्थित रेलवे की मिलेनियम कालोनी में रहते थे। पिता और बेटे की हत्या के बाद से बेटी लापता है। हालांकि, घटना की जानकारी बेटी ने वॉइस मैसेज के जरिए अपने परिजनों और रेल कर्मियों को दी थी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पड़ोसी के बेटे पर शक
प्रारंभिक जांच और पूछताछ से पुलिस को संदेह हो गया था इस हत्या को पड़ोस में रहने वाले एक रेलकर्मी के बेटे और मृतक की पुत्री ने अंजाम दिया होगा। दरअसल, कुछ दिन पहले संदेही शख्स के खिलाफ मृतक की बेटी ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी जमानत में बाहर आया था और हो सकता है कि उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। वारदात के बाद से आरोपी और पुत्री फरार हो गए थे। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस रेलवे कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में दोनों साथ जाते हुए नजर आए थे। घटना की जांच के बाद सब साफ हो पाएगा। जांच में सामने आया कि पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय मुकुल सिंह के पिता आरपी सिंह भी रेलवे में कर्मचारी है। मुकुल बीएससी की पढ़ाई कर रहा था, जबकि लड़की ने इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। लड़की की मां की पिछले साल 2023 में मई महीने में मृत्यु हो गई थी। सितंबर—2023 में मुकुल पड़ोस में रहने वाली इस नाबालिक लड़की को लेकर भाग गया था, लेकिन पुलिस दो दिन बाद दोनों को पकड़ लिया था। आरोपी मुकुल पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया। लड़की के पिता ने उसकी पिटाई भी की। बाद में आरोपी मुकुल जेल से बाहर आ गया और लड़की के साथ मिलकर पिता—पुत्र की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *