जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार, रुड़की। हरिद्वार जनपद के रुड़की निवासी अधिवक्ता की अचानक से तबियत बिगड़ने से मौत हो गई है। वे रुड़की शहर के जाने-माने अधिवक्ता थे। वे पतंजलि योगपीठ में कानूनी विभाग के प्रमुख पद पर आसीन सत्येंद्र सैनी थे। अचानक तबियत बिगड़ने पर विनय विशाल अस्पताल, रुड़की ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके मोहल्ला चंद्रपुरी कालोनी रुड़की स्थित उनके आवास पर लाया जा रहा है।
सहारनपुर उत्तर प्रदेश के मूल निवासी सत्येंद्र सैनी पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री डॉ पृथ्वी सिंह “विकसित” के छोटे भाई प्रख्यात चिकित्सक स्वर्गीय डॉ जयचंद सैनी के दामाद तथा रुड़की के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामसुभग सैनी के बहनोई थे। अत्यंत सरल स्वभाव के धनी, मिलनसार सत्येंद्र सैनी समाज सेवा में भी अग्रणी रहा करते थे। उनके निधन से अधिवक्ता समाज ही नहीं कॉलोनी व सैनी समाज सहित सर्व समाज के लोगों में शोक छा गया है। जिसे भी पता चला उनके आवास की तरफ उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच रहा है। हर कोई उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध है, क्योंकि सतेंद्र सैनी पूरी तरह स्वस्थ थे। अचानक ही तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे धर्मपत्नी, दो सुपुत्र छोड़ कर गए हैं।
