जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कलियर पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में नशीली दवा की खेप के साथ उत्तर प्रदेश का सप्लायर रंगेहाथ पकड़ लिया। उससे 12000 Alparazolam ip o.o5 mg नशीली टैबलेट पकड़ी गई। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना की है।
थानाध्यक्ष जहांगीर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग धारा 8/22 ndps act में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
1.शाहिद हुसैन पुत्र आबिद हुसैन निवासी ग्राम नया सागरपुर थाना शाहाबाद जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
1-थानाध्यक्ष जहांगीर अली, एसआई उमेश कुमार लोधी, हे0का0 सोनू चौधरी, हेड कां0अलियाश अली, जितेंन्द्र का सहयोग रहा।
——————————
अवैध शराब के धंधे में संलिप्त 4 को पकड़ा
उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि) तस्करो के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 03 शराब तस्करों को अवैध अवैध शराब के साथ धर दबोचा। वहीं एक आरोपी को पिरान कलियर पुलिस ने 52 पव्वों के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। चैकिंग में ग्राम मोहम्मदपुर पांडा तिराहा से 52 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ पीर बाबा मोहम्मदपुर पांडा गांव वाला तिराहा के पास से वरुण सैनी उर्फ छोटा पुत्र स्वर्गीय मांगेराम निवासी ग्राम मेहवड़ कला थाना पिरान कलियर को पकड़ा।
ये है आरोपी
1- सुनील शर्मा पुत्र सत्यदेव शर्मा निवासी ब्रहमपुरी अन्नू चौटाला के पास विल्केश्वर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार ( 28 पव्वे देशी शराब )
2- विनय चौधरी पुत्र हरज्ञान चौधरी नि0राजीव नगर कालोनी निकट लाल मन्दिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार (35 पव्वे देशी शराब )
3- राजन पुत्र संजय निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार ( 25 पव्वे देशी शराब )
