जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मंगलौर उपचुनाव में 8 राउंड की मतगणना हो गई है, हालांकि सबसे पहले मंगलौर कस्बे के ही मतों की गिनती हुई थी, जिसमें भाजपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में टक्कर है. भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना आठवें राउंड में कई से मात्र 2000 वोट पीछे रह गए हैं., जबकि अभी तक 71,717 वोटो की मतगणना हुई है. जिसमें काजी को 27,717 और भड़ाना को 25,652 वोट मिले है.