जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। रोटरी क्लब कनखल के तत्वावधान में पीएसी 40वीं वाहिनी के सुभाष नगर स्थित कैंप के प्रांगण पौधरोपण अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधारोपण अभियान में पीएसी 40वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रदीप राय, उप कमांडेंट सुरजीत पंवार ने भी पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया। कमांडेंट प्रदीप राय ने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करना है तो पौधों का संरक्षण जरूरी है। लगातार धरा पर पौधे लगाए जाएं। उनकी पौधों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। उप कमांडेंट सुरजीत पंवार ने रोटरी क्लब कनखल के पौधारोपण अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष भर पौधों का रोपण निरंतर रूप से किया जाना चाहिए। रोटरी क्लब कनखल के डायरेक्टर डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि पौधों पर मनुष्य का जीवन निर्भर करता है। पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं। हमारी सांसे पौधों पर निर्भर हैं। धर्मनगरी को हरा भरा बनाने के लिए सभी की सहभागिता होनी चाहिए। पौधों का संरक्षण नितांत जरूरी है। पौधे लगाने के बाद उनकी सुरक्षा करते हुए ट्री गार्ड भी लगाएं। इस अवसर पर केडी जोशी, शरद, राधिका अग्रवाल, गीतिका, नरेश रानी गर्ग, हरपाल सिंह, राजीव अरोड़ा, केशव जोशी, अक्षय अग्रवाल आदि शामिल रहे।
पौधों पर निर्भर है मनुष्य का जीवन: डा.विशाल गर्ग, रोटरी क्लब कनखल ने पीएसी प्रांगण में किया पौधारोपण
