हरिद्वार कचहरी

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा जल्द हो सकती है। बताया ​जा रहा है कि 20 अगस्त को होने वाली महासभा में चुनाव कराने का निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए कार्यकारिणी ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव से पूर्व वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है। 19 जुलाई को हुई महासभा में चुनाव प्रक्रिया व बार एसोसिएशन का नया संविधान लागू करने की प्रक्रिया भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा तेजी से चल रही है, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं व युवा अधिवक्ताओं को भी लाभ होगा।
19 जुलाई को महासभा की बैठक बार एसोसिएशन के सभागार में हुई। जिसमें चुनाव कराने से लेकर अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें चुनाव की तिथि घोषित तो तय नहीं हुई, लेकिन उम्मीद है कि अगस्त महीने में चुनाव हो विधिवत रूप से करा लिए जाएंगे।
हरिद्वार बार एसोसिएशन के चुनाव 8 मई—2023 को हुए थे, हालांकि 27 अप्रैल—2023 को हुए मतदान के दौरान वोट डालने को लेकर हंगामा हो गया था, जिसके चलते हुए चुनाव स्थगित कराते हुए दोबारा से चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए मतदान 08 मई को हुआ था। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 18 मई को हुआ था, अब चुनाव को हुए पूरा हुए एक साल दो महीने का समय हो गया है। अब फिर से चुनाव की तैयारी होने लगी है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं की माने तो चुनाव कार्यक्रम अगस्त महीने में कभी भी घोषित हो सकता हैं, हालांकि मई में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के कारण चुनाव नहीं हो सका था। अब चुनाव मैदान में उतरने वाले संभावित प्रत्याशी अधिवक्ता तैयारियों में जुट गए हैं। कचहरी परिसर में अब चुनाव की चर्चा आम रहती हैं। चुनाव मैदान में उतरने की इच्छा रखने वाले अधिवक्ता एक दूसरे के चैंबर में जाकर उनके मन की टोह लेने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार अध्यक्ष और महासचिव पद पर कड़ी टक्कर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *