जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जिला पंचायत योजना के माध्यम से जमालपुर कलां में इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए निरंतर काम कर रही हैं।
रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम पंचायत जमालपुर कलां क्षेत्र की गणपति धाम फेज तीन कॉलोनी में लगभग ढाई सौ मीटर के इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत, जिला योजना, ग्राम पंचायत निधि के साथ अन्य योजनाओं से सभी क्षेत्रों में सड़कें, पानी के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए तेजी से काम चल रहे हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में शुद्ध पानी के लिए एक रूपये में कनेक्शन दिया जा रहा है। जिसके लिए हर क्षेत्र में पानी की बड़ी टंकियों का निर्माण सुचारू है। उन्होंने कहा कि जितना विकास पिछले नौ सालों में देश में हुआ है, इतना कभी नहीं हुआ।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, हेमराज, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, मंडल महामंत्री पंकज चौधरी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष समेत क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
