जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
मंगलौर। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने हराया है। हार का अंतर मात्र 422 मतों का रहा। काजी निजामुद्दीन को 31727 मत मिले, जबकि करतार सिंह भड़ाना को 31305 मत मिले। कुल मतदान 83699 हुआ था। चुनाव प्रचार में दोनों पार्टियों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी थी। दोनों ने अपने—अपने समर्थकों को चुनाव मैदान में उतारा। चुनाव जीतने पर उप निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ने काजी निजामुद्दीन को प्रमाण पत्र सौंपा।
मंगलौर विधानसभा से 2022 में निर्वाचित हुए बहुजन समाज पार्टी के हाजी सरबत करीम की मृत्यु होने से खाली हो गई थी। जिस पर दस जुलाई को मतदान हुआ। चुनाव मैदान में बसपा से हाजी सरबत करीम के पुत्र मोंटी को उतारा। कांग्रेस ने पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन और भाजपा ने हरियाणा निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना को चुनाव मैदान में उतारा। चुनाव में तीनों पार्टियों ने जमकर प्रचार किया। भाजपा के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सभा कर जनता का समुचित विकास करने का वादा किया। दस जुलाई को हुए मतदान में लिब्बरहेड़ी गांव में फर्जी मतदान को लेकर विवाद हुआ। जिसमें कई स्थानों पर पत्थरबाजी के साथ लाठी डंडों से लैस भागते हुए युवकों के वीडियो भी वायरल हुए। पुलिस प्रशासन ने मामला संभाला और फिर चुनाव शांतिपूर्वक हुआ। अब 13 जुलाई को मतगणना हुई तो चुनाव परिणाम भाजपा के खिलाफ चला गया। दस राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना किसी भी राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी से आगे नहीं निकल सका। बसपा तीसरे नंबर पर ही रही। बसपा प्रत्याशी मोंटी 19559 मतों पर सिमट गई। चुनाव परिणाम में कांग्रेस के काजी ने 422 मतों से विजयी हासिल की। जीतने के बाद रोशनाबाद से लेकर मंगलौर तक विजयी जुलूस निकाला। काजी समर्थक की बाइक पर बैठकर मंगलौर पहुंचे।
हरिद्वार जनपद में अब कांग्रेस के 6 विधायक
हरिद्वार जनपद में कुल 11 विधानसभा है। जिनमें से अब कांग्रेस के अब 6 विधायक हो गए हैं। जिनमें ज्वालापुर से इंजी रवि बहादुर, हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत, कलियर से फुरकान अली, भगवानपुर से ममता राकेश, झबरेड़ा से विरेंद्र जाति और अब मंगलौर से काजी निजामुद्दीन चुने गए हैं। जबकि अन्य पांच सीटों में तीन भाजपा के तो एक बसपा और एक निर्दलीय विधायक उमेश कुमार है। भाजपा के हरिद्वार से मदन कौशिक, रुड़की से प्रदीप बत्रा और रानीपुर से आदेश चौहान है।
लोकसभा चुनाव के विपरित रहा विस का परिणाम
लोकसभा चुनाव में 76,868 वोटो में से विरेंद्र सिंह रावत को 44101, त्रिवेंद्र सिंह रावत को 21100 वोट मिले। बसपा प्रत्याशी जमील अहमद को 5507 वोट, उमेश कुमार को 4816 वोट मिले।
