जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। काफ़ी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी भी निकाय चुनाव मे मैदान मे उतर गए है। उन्होंने वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्ति नगर से दावेदारी की है। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व भारी समर्थकों के साथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को आवेदन सौंपा है। वह त्रिमूर्ति नगर से मज़बूत प्रत्याशी की दौड़ में शामिल है। अहसान अंसारी पिछले कई वर्षो से वार्ड को खुशहाल बनाने के लिए सामाजिक कार्यों मे जुटे है।
रविवार को अहसान अंसारी ने वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता मुरली मनोहर, ज्वालापुर ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इरफान अंसारी, निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी, निवर्तमान पार्षद सुहेल अख्तर कुरैशी, निवर्तमान पार्षद रियाज अहमद, निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि सादिक गाड़ा की मौजूदगी में महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग को वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर से पार्षद पद के लिए अपना आवेदन पत्र सौंप कर दावेदारी प्रस्तुत की है। इस दौरान अहसान अंसारी ने कहा कि अगर पार्टी उनको मौका देती है तो वह जीत दर्ज करा कर सीट पार्टी की झोली मे डालेंगे। इसके साथ ही पार्टी व वार्डवासियों के लिए कार्य करेंगे। इस मौके पर अकरम अंसारी, गुलशनव्वर अंसारी, रईस ख्वाजा, जाफिर अंसारी, फैसल एडवोकेट, सुहेल अंसारी, आरिफ अंसारी, राहिल अंसारी, अखिल कुमार, हसरत कुरैशी सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।