— स्पीक मैके संस्था की ओर से डीपीएस रानीपुर में विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायिका मंजरी असनारे केलकर ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में प्रसिद्ध संस्था स्पीक मैके द्वारा बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश की प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायिका मंजरी असनारे केलकर ने बच्चों के समक्ष भावविभोर प्रस्तुतियां देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न रागों जैसे राग जौनपुरी, राग मल्हार की सुन्दर शास्त्रीय प्रस्तुतियों से बच्चे झूम उठे। गायिका मंजरी असनारे केलकर के साथ तबले पर श्री विनोद लेले तथा हारमोनयम पर दिनेश्वर सोनावाने की ओजपूर्ण संगत ने समा बांध दिया जिसे सुन कर बच्चों ने खुब तालियां बजाई तथा खुशी से झूम उठे।
गायिका मंजरी असनारे केलकर विद्यार्थियों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि दुनिया भर में भारतीय शास्त्रीय सुना जाता है, शास्त्रीय संगीत मन एवं मस्तिष्क को शांति प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है जिससे मन की एकाग्रता को बढ़ाने एवं केन्द्रित करने में मदद मिलती है। बच्चों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होने कहा कि उनकी प्रेरणा उनके माता पिता है तथा निरंतर अभ्यास तथा गुरूजनों एवं माता पिता के आशीर्वाद से किसी भी कला में निपुणता प्राप्त की जा सकती है।
प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा ने सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया तथा बधाई देते हुए बताया कि स्पीक मैके संस्था द्वारा इस प्रकार के आयोजन वास्तव में सराहनीय जो मंजरी असनारे केलकर जैसे विश्व प्रसिद्ध कलाकारों से बच्चो को रूबरू कराकर विद्यार्थियों एवं विद्यालयों को अपनी स्वर्णिम शास्त्रीय एवं लोकसांस्कृतिक धरोहरों से जोड़ने का कार्य कर रहें हैं। उन्होंने सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन एवं आभार प्रकट कर शुभकामनाएं दी। मंच संचालन कक्षा 12 की दृष्टि भारद्वाज, प्रभव कुमार एवं निवेदिता ने किया।