जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। चंडी चौक पर ट्रेवल्स का काम करने वालों में जंग छिड़ी हुई है। दोनों पक्षों के तीन मुकदमें दर्ज है। नगर कोतवाली तहरीर पर मुकदमें दर्ज तो कर लेती है, लेकिन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। यदि यह कहे कि पुलिस किसी बड़े संग्राम का इंतजार कर रही है तो गलत नहीं होगा। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई के लिए कोतवाली में पहुंचते हैं, लेकिन कोई असर नहीं।
मुकदमा — 01
हरिओम पांडेय बस सर्विस पर काम करने वाले ट्रेवल्स एजेंट प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी पहाड़ी बाजार थाना कनखल ने 8 जून को एफआईआर 466 दर्ज की। इनमें 384 और 506 धारा लगाई। अन्नू चौटाला, आशु चंचल, राहुल चंचल, हेमंत, मनीष पर आरोप लगाया था कि वे प्रदीप से रंगदारी मांग रहे हैं। तहरीर में साफ तौर लिखवाया गया था कि वे अन्नु चौटाला, प्रवीण वाल्मीकि का गुर्गा है।
मुकदमा — 02
इसके बाद इसी हरिओम पांडेय बस सर्विस पर काम करने वाले युवक नितिन कुमार पुत्र सुजीत कुमार निवासी रेलवे कॉलोनी ज्वालापुर ने नगर कोतवाली में तहरीर दूसरा मुकदमा दर्ज कराया। नगर कोतवाली में यह मुकदमा एफआईआर 559 पर 147, 323, 504, 506 धाराओं में दर्ज हुआ। इस बार बिल्केश्वर, ब्रह्मपुरी, जगजीतपुर आदि क्षेत्रों के निवासी हेमंत चंचल, कन्हैया झा, सत्यम झा, आशु चंचल, राहुल चंचल, जाकेश गिरि, पवन अरोड़ा, धर्मेंद्र कश्यप, अंकित, मनीष, हिमांशु राजपूत उर्फ सोनू जग्गी पर मुकदमा दर्ज हुआ।
मुकदमा — 03
वहीं, दूसरे पक्ष के कन्हैया झा पिता श्याम सुंदर झा निवासी ब्रहमपुरी ने 3 जुलाई को एफआईआर 541 पर 109, 115—2, 191—2, 191—3, 351—3, 352 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा अभिषेक, साजन बजरंगी, प्रमोद, गोपाल, शिवम बिष्ट, नवीन तेश्वर, प्रेम गांधी, कई अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *