जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में कई पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला करते हुए कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। तबादले में चार कोतवाली एवं थानों के प्रभारी बदले है। इनमें से रानीपुर कोतवाली के प्रभारी रहे कर्मठ इंस्पेक्टर विजय सिंह को कई सैलों का प्रभारी बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इनकी दूरदर्शिता का फायदा पूरे जिले की पुलिस को मिलता रहेगा।
इंस्पेक्टर शांति कुमार को कोतवाली मंगलौर, इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी रानीपुर कोतवाली भेजा है। रानीपुर के प्रभारी विजय सिंह को सीसीटीएनएस, एएचटीयू, एएनटीएफ का प्रभार सौंपा है। जबकि यहां के प्रभारी नरेंद्र बिष्ट को कोतवाली रुड़की का प्रभारी बनाया है। रुड़की कोतवाली के प्रभारी आरके सकलानी को हाईकोर्ट सैल का प्रभारी बनाया है। सीआईयू रुड़की के प्रभारी रविंद्र शाह को खानपुर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। यहां से देवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार वाचक बनाया है। खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर रावत को पुलिस कार्यालय अटैच किया है। गैस प्लांट चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को थानाध्यक्ष कनखल भेजा है। ज्वालापुर कोतवाली के एसआई विकास रावत को गैस प्लांट चौकी प्रभारी बनाया है। थाना कनखल के एसएसआई सुभाष को थाना मंगलौर भेजा है। सीआईयू रुड़की से रमेश सैनी को थाना भगवानपुर का एसएसआई नियुक्त किया है। साईबर सैल रुड़की से संजय पुनिया को रुड़की सीआईयू का प्रभारी बनाया है। कोतवाली गंगनहर से ऋषिकांत पुनिया को रेल चौकी प्रभारी बनाया है। जबकि रेल चौकी प्रभारी विरेंद्र सिंह नेगी को कोतवाली ज्वालापुर में तैनात किया है।
