जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर चार से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिन्हें आनन फानन में भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि एक लाइव डिबेट के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हुई, जिसके बाद समर्थक उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल पहुंच गए। संभवत दिल का दौरा पड़ने की बात कही जा रही है।

भाजपा के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में समर्थक भूमानंद अस्पताल पहुंच गए हैं। ऐसा बताया गया है कि ऑपरेशन कर स्टंट डालने का काम चल रहा है। इधर भाजपा नेता के स्वास्थ्य लाभ के लिए लोग दुआएं भी कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी पर गुंडा एक्ट
कांग्रेस ने वार्ड नंबर 10 बिल्केश्वर रोड से निखिल सौदाई को पार्षद प्रत्याशी बनाया है। पुलिस का दावा है कि निखिल के खिलाफ शराब अधिनियम समेत अलग-अलग धाराओं में कई मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं।
शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत निखिल सोदाई निवासी बिल्केश्वर रोड हरिद्वार के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है। ऐसे अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।