जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
— बहादरपुर जटट ग्राम में खुले राजकीय डिग्री कॉलेज की फाइल स्वीकृत न होने पर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। बहादरपुर जट्ट ग्राम में राजकीय डिग्री कॉलेज का नाम समर्थ पोर्टल पर न होने पर एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने कॉलेज प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि 200 ग्रामीण छात्र—छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नवीन घोषणा राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट्ट (हरिद्वार) में पहुंचे। विभाग संयोजक विशाल भारद्वाज ने कहा कि समर्थ पोर्टल पर महाविद्यालय का नाम प्रदर्शित न होने से करीब 200 ग्रामीण छात्रों का भविष्य बर्बाद होने को है। जिससे छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। ऑफलाइन माध्यम से लगभग 200 छात्रों की सूची नोडल अधिकारी के पास आयी है, लेकिन पुस्तकालय और प्रयोगशाला सुचारू रूप से न होने के कारण महाविद्यालय में प्रवेश नहीं कर रहे है। इस लापरवाही से छात्रों का भविष्य खतरे में है। हरिद्वार के अन्य नवीन महाविद्यालय भी इसी स्थिति में लगभग 3 वर्ष से चलते आ रहे हैं। नोडल अधिकारी का कहना है कि महाविद्यालय की मान्यता की फ़ाइल राज्यपाल कार्यालय में है इसे चलाने के लिए हमने प्रयास किए है, लेकिन उस पर पूरी तरह से काम नहीं हो सका।
उन्होंने चेतावनी दी कि एबीवीपी कार्यकर्ता छात्रों के हितो में लड़ाई लड़ेंगे और महाविद्यालय को सुचारु रूप से चलाने के लिए अंतिम पल तक लड़ाई लड़ेंगे।
इस मौके पर नगर मंत्री व छात्र संघ अध्यक्ष हर्षित सैनी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक सैनी, सूर्य प्रताप राना, तुषार चौधरी आदि शामिल हुए।