जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी दबोच लिया।
17/10/23 को ज्वालापुर निवासी महिला द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने व आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में अभियुक्त आवाद पुत्र जमील अहमद निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी हरिद्वार के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 784/23 धारा 306, 376(3) भा0द0वि व 3(क)4(2) पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 19/10/2023 को अभियुक्त आवाद पुत्र जमील अहमद निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार को सराय फाटक से पहले बाग के पास से दबोचा गया।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
आवाद पुत्र जमील अहमद निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
1-उप निरीक्षक संदीपा भंडारी
2-का01394 कर्म सिंह चौहान
3-का0514 मनोज डोभाल