जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
महाकुंभ में स्नान करके जा रहे या आने के दौरान हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। प्रतिदिन कई दुर्घटना होने से अनेकों लोगों की जान चली गई हैं। रविवार को हादसा मुर्धवा-अंबिकापुर मार्ग पर बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ। बोलेरो सवार प्रयागराज से महाकुंभ स्न्नान कर छतीसगढ़ जा रहे थे। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ट्रेलर में टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
हादसा मुर्धवा-अंबिकापुर मार्ग पर बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ। बोलेरो सवार प्रयागराज से महाकुंभ स्न्नान कर छतीसगढ़ जा रहे थे। सुबह साढ़े 6 बजे यह दर्दनाक हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई।
इनकी हुई माैत
लक्ष्मीबाई (30) पत्नी रामकुमार यादव निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर, रायगढ़, छत्तीसगढ़
अनिल प्रधान (37) निवासी केसापाली, पुसौर
ठाकुर राम (58) निवासी मानिकपुर थाना सरैया, सारंगगढ़, छत्तीसगढ़
रुक्मिणी यादव (56) पत्नी ठाकुर राम
घायलों में ये हैं शामिल
रामकुमार यादव (32) पुत्र चक्रधर यादव
दिलीप देवी (58) पत्नी चक्रधर यादव
अभिषेक यादव (6) पुत्र रामकुमार
अहान यादव (4) पुत्र रामकुमार सभी निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर
योगी लाल (36) पुत्र ठाकुर राम
सुलेन्दरी देवी (32) पत्नी योगीलाल
हर्षित (3) पुत्र योगीलाल निवासी मानिकपुर, थाना सरैया, रायगढ़

– यह भी पढ़े ===

महाकुंभ स्नान के दौरान अलग—अलग सड़क एक्सीडेंट में 14 की मौत, भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष की हुई दर्दनाक मौत, दर्जनों लोग घायल, पढ़े कहां—कहां पर हुई घटना

https://globalnews29.com/latest/during-the-mahakumbh-bath-14-killed-in-different-road-accident/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *