जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी हरजीत सिंह की ओर से लगवाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदानियों ने रक्तदान करते हुए जरूरतमंदों की जान बचाने की मुहिम में अह्म योगदान किया। रक्तदान शिविर में पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जागरूकता होने से आज युवा किसी भी जरूरतमंद की मदद के लिए रक्तदान करने पहुंच जाता है। रक्तदान करना बड़ा ही पुण्य का काम है। शिविर में 88 यूनिट रक्तदान हुआ।
शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष (युवा मोर्चा) हरजीत सिंह के नेतृत्व में प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विशिष्ठ अतिथि विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान शामिल हुए। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज की अध्यक्षता में कार्य सम्पन्न हुआ। शिविर में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज, विधायक मदन कौशिक के साथ हरजीत सिंह ने भी रक्तदान किया। हरजीत सिंह ने बताया कि भाजपा की ओर समाजसेवा के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने रक्तदान से आप किसी एक व्यक्ति की जान बचा सकते है इसलिए जीवन में रक्तदान करें।
प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में रक़्तदान शिविर एवं पौधारोपण का शुभारंभ सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत वह महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में महामंडलेश्वर प्रबोधानंद, महामंडलेश्वर लालितानन्द, साध्वी आराध्या, साध्वी गंगादास, प्रेमदास महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व चेयरमैन चौधरी राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता प्रमोद शर्मा, ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर अनिता ममगई, हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिला महामंत्री आशु चौधरी, मोहित कौशिक, विमल कुमार आदि शामिल हुए। प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान, सुबोध राकेश, प्रमोद शर्मा, जय भगवान, निषाकान्त शुक्ला, गौरव भाटिया, अतुल चौहान, तरुण चौहान, राजेश शर्मा, महंत प्रमोदानंद, सुमित मिगलानी, जगदीश लाल पाहवा आदि शामिल हुए।