दिल्ली में पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी से मुलाकात करते हुए हरिद्वार के वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेस के रिसर्च विभाग के उत्तराखंड स्टेट कोर्डिनेटर प्रमोद खारी ने दिल्ली पहुंचकर पूर्व रक्षा मंत्री एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटोनी से मुलाकात कर उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव—2022 के बारे में जानकारी दी। प्रमोद खारी ने कहा कि हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जाए तो प्रदेश में बहुमत की सरकार बनेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रानीपुर विधानसभा से तैयारी कर रहे प्रमोद खारी ने दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटोनी से मुलाकात की। प्रमोद खारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य किए। कोई विधानसभा क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता नहीं रहा। लेकिन भाजपा के झूठ फरेब से जनता ने भाजपा की सरकार बनवा दी, लेकिन पिछले पांच से जनता से पछतावा कर रही है। अब प्रदेश की जनता फिर से हरीश रावत को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। क्योंकि उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार दिया। पलायन को रोकने का काम किया। फैक्ट्रियों में 70 प्रतिशत के मानक का पालन कराया। सड़कें बनवाई और गंगा के साथ अन्य नदियों के किनारे कटाव रोकने के लिए तटबंध बनवाएं। हरीश रावत के द्वारा ढाई साल में किए गए कार्यकाल को हमेशा याद किया जाएगा। जिसका नतीजा है कि आज फिर से उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।
प्रमोद खारी ने कहा कि यदि हरीश रावत को मुख्यमंत्री का प्रत्याशी घोषित कर दिया जाए तो उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनेगी और प्रदेश का विकास होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटोनी ने भरोसा दिया कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से अवगत कराएंगे।