जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग द्वारा बनाई गई सामाजिक संस्था टीम जीवन कोरोना काल की शुरुआत से ही आमजन की मदद करती आ रही है। टीम जीवन द्वारा हरिद्वार के गोविंदपुरी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हरिद्वार फिजियोथेरेपी एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने लोगों की बीएमडी, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जैसे कई रोगों की निशुल्क जांच की।
खासकर इस शिविर में 40 वर्ष से ऊपर के लोगों ने अपने स्वास्थय की निशुल्क जांच कराई। इस दौरान टीम जीवम ने मुख्य संरक्षक हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि आमजन की सेवा करना ही टीम जीवन का पहला लक्ष्य है। कोरोना काल की शुरुआत से ही टीम जीवन द्वारा गरीब वर्ग को निशुल्क भोजन राशन वितरित करने से लेकर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी उनका ये प्रयास जारी रहेगा।
वही टीम जीवन की संयोजक अर्चना जैन ने कहा कि टीम द्वारा इस शिविर ने आधुनिक मशीनें लगाई गई, खासकर हमारे बुजुर्ग नागरिकों में हड्डियों से संबधित बीमारियां ज्यादातर देखने को मिलती है। इन आधुनिक मशीनों से उनकी कैल्सियम की जांच की जा रही है। वही शिविरों में मौजूद डॉक्टर विजय तोमर और डॉ राजीव चतुर्वेदी ने कहा कि उनके द्वारा दवाओं से नहीं बल्कि फिजियोथेरेपी के द्वारा इलाज किया जा रहा है और साथ ही उन्होंने आमजन को गलत झोलछाप डॉक्टरों से सावधान रहने की सलाह भी आमजन को दी है।
कार्यक्रम के संयोजक पायल गुप्ता, निक्की शर्मा, हरिवंश वशिष्ठ, कपिल पाल, दीपक शर्मा ने कैम्प की कमान संभाली।
कैम्प में टीम जीवन के महामंत्री सीए अनमोल गर्ग, कोषाध्यक्ष सीए अमन कुमार, रुपांगी ब्रह्मभट्ट, दीपिका संगतानी, संदीप खन्ना, राधिका शर्मा, मधुर वसन, नामित गोयल, दीपक बंसल, प्रतीक गुप्ता, आयुष राही, राजीव जोशी, सुमित मेहता, अभिषेक भारद्वाज, वैभव कौशिक, डॉ रेणुका, डॉ आकाश उपाध्याय, विमल, अवनीश गोयल, राहुल गुप्ता, आयुष गोयल, काविश मित्तल, श्री गोविंदघाट समिति के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, राजीव शर्मा, शिवम नामदेव, विकेश शर्मा, दीपक उपाध्याय, मोहित अरोड़ा, योगेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।