जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी से जमालपुर कलां सीट से प्रत्याशी अमित चौहान ने जमालपुर कलां ग्राम के साथ आसपास की कॉलोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए क्षेत्र का समग्र विकास कराने का वादा करते हुए वोट मांगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

रविवार को अमित चौहान ने सैकड़ों समर्थकों के साथ दुर्गा विहार, कस्तूरी एनक्लेव, बसंत विहार, मित्र विहार, लक्की विहार आदि के साथ जमालपुर ग्राम में जनसंपर्क अभियान चलाया। अमित चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास का विजन लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों में सड़कों के साथ पेयजल, सीवर की लाइनों का काम तेजी से चल रहा है। भाजपा का बोर्ड बनते ही सभी कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं पर जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज, रिंग रोड से बड़े फायदे होंगे। बीमार होने पर क्षेत्रीय लोगों को दूर दराज के अस्पताल के बजाय राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज मिलेगा।