जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व घोषणा के अनुसार कार्यकारी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण राजीव चौधरी के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक हरिद्वार पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया। पुतला दहन से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा की अग्निपथ योजना के समर्थन में पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने रिटायर फौजियों को भाजपा कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी देने की बात कहकर भारतीय सेना का बहुत बड़ा अपमान किया है जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश से माफी मांगनी चाहिए। सेना के अपमान के लिए कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजा जाना चाहिए यह व्यक्ति खुले में छोड़ने लायक नहीं है।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा भाजपा के नेता निरंकुश हो चुके हैं और अपने अहंकार वश भारतीय सेना का समय-समय पर अपमान करते रहते हैं। कांग्रेस पार्टी किसी भी रूप में सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी जब तक इनको इनके अंजाम तक नहीं पहुंचा देंगे, तब तक कांग्रेस का विरोध ऐसे ही चलता रहेगा।
पूर्व महिला आयोग की चेयरमैन संतोष चौहान एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा नरेंद्र मोदी ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर जिस तरह से कांग्रेस नेताओं को परेशान कर उत्पीड़न कर रहे हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है परंतु नरेंद्र मोदी इस चाल में कभी सफल नहीं होंगे। यह कांग्रेस के नेता हैं जो कभी दमनकारी और अत्याचार नीति के खिलाफ नहीं झुकेंगे।
रवीश भटीजा, मनोज जाटव, रविकांत मलिक ने संयुक्त रूप से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अग्नीपथ योजना लाकर देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है तथा उनका भविष्य अंधकार में कर रही है। जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस तरीके से उद्योगपतियों ने इस योजना का स्वागत किया है उससे साबित हो गया है कि आने वाले समय में सेना के नाम पर नौजवानों को तैयार कर उद्योगपतियों के लिए एक मैनपावर तैयार की जा रही है इसका हम नौजवान पुरजोर विरोध करते हैं। विभास मिश्रा एवं विपिन परवल ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस तरीके से किसानों के खिलाफ एक बिल लाया गया था और शांति पूर्वक धरने से किसानों ने उस बिल को वापस कराया, इसी तरीके से कांग्रेस के लोग लगातार तब तक आंदोलन करेंगे, जब तक यह अग्नीपथ योजना को वापस नहीं लिया जाता।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरव चौहान, ठाकुर रतन सिंह, शीशपाल रांगढ़, जयप्रकाश तोपाल, नावेज अंसारी, नीरज कश्यप ,सुमन अग्रवाल सरिता शर्मा, गार्गी राय ,सुषमा ,कपिल पाराशर, मनीष सैनी, ब्रजमोहन बर्थवाल ,शानू अंसारी ,राशिद , प्रदीप बजाज , शाहनवाज , मुस्तकीम, लव चौहान, सुशील चौहान , विजय ठाकुर, करण राणा, मोइन अंसारी ,आशीष शर्मा ,आशीष भारद्वाज, सुनील कुमार, वसीम सलमानी, सुमित भाटिया, घनश्याम ,अशोक शर्मा , अमित नौटियाल ,मुसब्बर सलमानी, गुलशन अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, हरद्वारी लाल, आदिल त्यागी, मनोज जाटव, करण सिंह, रजत कुमार, घनश्याम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। सभा के उपरांत सभी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद ,कैलाश विजयवर्गीय मुर्दाबाद, भाजपा सरकार मुर्दाबाद, अग्नीपथ योजना वापस लो, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा का पुतला दहन किया।
