जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ग्राम सुभाषगढ़ से अलावलपुर को जोड़ने वाले सड़क निर्माण कार्य और ग्राम गढ़ी में मुख्य मार्ग निर्माण कार्य का विधायक रवि बहादुर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने जेई राजकुमार और एई नवीन ध्यानी को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम गढ़ी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नाली नहीं होने से पानी निकासी नहीं होती जिसके कारण सरकारी विद्यालय में जलभराव हो जाता है। सड़क के साथ साथ नाली का भी निर्माण होना चाहिए। मस्जिद के बाहर भी नाली नहीं है सारा पानी पास के खेत में जाता है। मुख्य मार्ग की सड़क ऊंची होने से गलियां नीची हो रही। गलियों में पानी भर रहा है जिसकी निकासी का प्रबंध होना चाहिए। जेई राजकुमार ने बताया कि पहले सड़क पर जलभराव रहता था इसलिए सर्वप्रथम सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है उसके बाद साइड में नालियां बनाकर गलियों का पानी बाहर आएगा। दस दिनों में कार्य पूरा हो जाएगा।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जिस प्रकार ग्रामीण चाहेंगे कार्य मानक के अनुरूप होगा। गांव के बाहर तारकोल और अंदर टाइल का कार्य किया जा रहा है। बरसात से पहले सड़क निर्माण कार्य और पैच वर्क पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों को भी कार्य में सहयोग करना चाहिए जिससे कार्य बेहतर हो सके।
इस अवसर पर गौरव शर्मा, प्रेम कीर्ति, अनीस, फुरकान, फैयाज प्रधान, फरमान, नफीस, नदीम, नसीम, मुस्तकीम, जमीर, ऋषि शर्मा आदि उपस्थित थे।
