जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़े और उनके सहयोगी किन्नर अखाड़े की भव्य व दिव्य पेशवाई ज्वालापुर गुघाल रोड पांडेवाला से निकली। पेशवाई में साधु-संत हर हर महादेव का जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। बैंडबाजे और ढोल नगाड़ों की धुन से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। पेशवाई में शामिल अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरि गिरि, जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, श्री महंत प्रेमगिरि जी महाराज, किन्नर अखाडे़ की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, श्री महंत उमेश गिरि आदि का संकल्प प्रकाश के संयोजक एवं पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संतों की पेशवाई का अभिनंदन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। स्वागत की भव्यता और भाव का पूरा प्रयास रहा। स्वागत से साधु संत प्रसन्न हुए। पेशवाई से पूरे विश्व में सनातन धर्म के प्रति अच्छा संदेश गया है। पेशवाई के स्वागत में राष्ट्रीय स्वयं संघ के शरद जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। पुष्प वर्षा, फल, आतिशबाजी, सूक्ष्म जलपान कराने में अनुराग, गौरव, सुभिषित, राहुल, कुशाग्र, अनिल, शेखर, अमित शर्मा, रितिक, सोनू, बादल, शिवम, सूर्यकांत, रजत झा, शुभम आदि शामिल हुए।
