जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। शिवालिकनगर में जलापूर्ति की स्थिति सुधारते हुए स्वच्छ जल की आपूर्ति के लिए जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आवश्यक ​निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हुई तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखित में भेजा जाएगा।
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगर पालिका कार्यालय में पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुभाष नगर में पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए 10 दिन के अंदर कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें।
नगर पालिका क्षेत्र में हो रही जलापूर्ति की गुणवत्ता की जांच के लिए टंकियों पर उपकरण लगाए जाएं ताकि शुद्ध जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। वर्षा जल संग्रहण के लिए योजना तैयार करें। शिवालिक नगर R-क्लस्टर की टंकी की मरम्मत कराएं। नगर पालिका क्षेत्र की सभी टंकियों की सफाई अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें।


इस दौरान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार और हम क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में लोगों को किसी प्रकार की भी समस्या ना हो। क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए जो भी कार्य हैं वह तत्काल पूरे किए जा रहे हैं।
बैठक में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंद्रशेखर शर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम मोहम्मद मीसम, सहायक अभियंता जल संस्थान संजय कुमार, अपर सहायक अभियंता जल संस्थान विनोद कुमार उपस्थित रहे।