जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन गढ़वाल मंडल की कार्यकारिणी की बैठक में कर्मचारियों के हित में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ देहरादून, कोटद्वार, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की के पदाधिकारी शामिल हुए और चेतावनी दी कि यदि शासन ने उनकी मांगे नहीं मानी तो रोडवेज बसों के चक्का जाम करने को बाध्य होंगे।
शनिवार को हरिद्वार रोडवेज डिपो में उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन गढ़वाल मंडल की कार्यकारिणी बैठक हुई। मंडलीय अध्यक्ष रविंद्र भगत ने कहा कि परिवहन निगम के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा और कर्मचारी हितों के उत्थान को लेकर कार्य होगा। उन्होंने कहा कि संविदा, विशेष श्रेणी, तकनीकि कर्मचारियों को नियमितिकरण के लिए शासन से कई सालों से बात चल रही है, लेकिन कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि वेतन के लिए कई—कई महीने तक भटकना पड़ रहा है। यहा ​तक कि हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से उन्हें वेतन जारी हुई है। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से बसों की मरम्मत तक के लिए बजट तक जारी नहीं किया जा रहा है। ऐेसे में आंदोलन बहुत जरूरी हो गया है।

रोडवेज कर्मचारी हरिद्वार शाखा में बैठक करते हुए

संचालन मंडलीय मंत्री हरी सिंह ने किया। बैठक में प्रांतीय महामंत्री रविनंदन, प्रांतीय अध्यक्ष रविंद्र भगत, संयुक्त मंत्री रमेश प्रसाद शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष बालेश कुमार, प्रांतीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा, सुमित सक्सेना, अनूप बडोनी, सुनील शर्मा, शमशेर, लोकेंद्र कुमार, राकेश शर्मा, राजबीर सिंह, अजय कुमार, तेजबीर, शाहरुख खान, योगेंद्र पाल, सतीश कुमार, जनेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार, अजय कुमार, तेजवीर सैनी, संजीव कुमार, विनोद राजपूत, सुरेश चन्द, विपिन, संजय शर्मा, नितिन कुमार आदि शामिल हुए।