जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने वन विकास निगम के खनन चुगान घाट कांगड़ी गेट नम्बर 10 एवं गंगा चिड़ियापुर का उद्घाटन कर शुभारंभ किया।
विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से वैध रूप से खनन चुगान खोलने की मांग को सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है। खनन चुगान खुलने से लोगों को रोजगार मिलेगा और हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहायता मिलेगी। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वैध चुगान खुलने से क्षेत्र की जनता को रोज़गार मिलेगा, साथ ही घर की स्थिति सुधरेगी। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि चुगान में ईमानदारी बरती जाए।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, डीएलएम अशोक कुमार, महामंत्री सुरेन्द्र रावत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहित चौधरी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, तारा सिंह, जितेन्द्र पोखरियाल, नरेश यादव, विनोद जोशी, गजेंद्र, राहुल, इंदल यादव, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।
