जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। विजय संकल्प यात्रा के लिए भाजपा नेताओं ने भीड़ जुटाने के साथ स्वागत के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग अपने समर्थकों ने पंतदीप पार्किंग से लेकर शिवमूर्ति तक तीन स्थानों पर स्वागत करने के लिए व्यवस्था की है। स्वागत के लिए उन्होंने फूलों से लेकर डीजे आदि की व्यवस्था की है। मुख्य स्वागत कार्यक्रम आस्था होटल, हिमालय डिपो वाली गली के सामने अपर रोड पर होगा।
विजय संकल्प यात्रा के बारे में पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने बताया कि यात्रा के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे पंतदीप पार्किंग पहुंच जाएंगे। यात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, धन सिंह रावत के साथ प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे। इसके बाद वे आयोजन स्थल पर शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे। मनोज गर्ग ने बताया कि सभा के बाद शहर में विजय संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। रैली पंतदीप पार्किंग स्थल से लेकर रेलवे स्टेशन के सामने शिवमूर्ति तक निकाली जाएगी। उन्होंने सभा और विजय संकल्प यात्रा में भारी संख्या में लोगों को शामिल होने को आह्वान किया।
मनोज गर्ग ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम यात्रा के शुभारंभ से लेकर विराम होने तक सभी प्वाइंटों पर स्वागत होगा। उन्होंने मुख्य स्वागत कार्यक्रम आस्था होटल के सामने रखा हुआ है। जिसमें फूलों की बारिश करते हुए स्वागत किया।
