जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
रुड़की। बहुजन समाज पार्टी से खानपुर विधानसभा के प्रत्याशी रविंद्र सिंह पनियाला का शिकारपुर गांव में भव्य स्वागत करते हुए चुनाव में सहयोग धनराशि देकर उत्सावर्धन किया। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने उनका स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि उन्हें भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे। रविंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
खानपुर विधानसभा से रविंद्र सिंह पनियाला को बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने से पूरी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासियों को उनसे विकास कार्यों की बहुत ही उम्मीद है। उनके ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने पर भारी संख्या में लोग एकत्रित होकर उनका स्वागत कर रहे हैं। शिकारपुर गांव में ढोल नगाड़ों के साथ रविंद्र सिंह का स्वागत किया। स्वागत के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें चुनाव में उतरने को सहयोग धनराशि प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। रविंद्र सिंह पनियाला ने कहा कि जनता के ऋण को कभी नहीं उतार पाएंगे। यदि जनता ने उन्हें प्यार देकर विधानसभा भेज दिया तो क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं होने देंगे।
रविंद्र सिंह पनियाला ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के विजन को धरातल पर उतारने का काम करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष राजेश तेगवाल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया है। नेताओं ने आमजन के बजाय अपना विकास किया है। लेकिन अब जनता का विश्वास पूरी तरह से दोनों पार्टियों से उठ चुका है। उन्होंने प्रदेश में बसपा के प्रत्याशियों को जिताने को आह्वान किया।
इस मौके पर पदम सिंह एडवोकेट, सोकिंद्र, चंद्रपाल सिंह, फारूक अली, नौशाद अली, संजीव, सोनू, प्रधान अरविंद सिंह, गिरवर सिंह, सतेंद्र गिरि, नीलम आदि समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए।