जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद खारी के नेतृत्व में आयोजित हुए विशाल युवा सम्मेलन में भारी संख्या में युवाओ ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। युवाओं ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से देश का विकास हुआ, साथ ही रोजगार के नए- नए अवसर पैदा किए, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आइ है तभी से जनता को भ्रमित करते हुए बर्बाद करने का काम हो रहा है। सभी ने एक सुर में कहा कि देश की बागडोर राहुल गंधी सम्भालेंगे तो उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
रविवार को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में शिवालिकनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में कांग्रेस का विशाल युवा सम्मेलन हुआ। जिसमें बतोर मुख्य अतिथि कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद खारी का युवाओं ने भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम संयोजक युवक कांग्रेस के रानीपुर विधानसभा के उपाध्यक्ष रजत सोलंकी और सुमित पांडेय के प्रयास से भारी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। सभी का प्रमोद खारी ने फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया। विशाल युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रमोद खारी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकारों ने देश को पूरी तरह से खोखला कर दिया है। सरकारी कंपनी निजी हाथो में बेचकर देश की आर्थिकी की रीड तोड़ने का काम किया जा रहा है। इससे बेरोज़गार समाप्त होते जा रहे हैं।
सम्मेलन में हरीश रावत को मुख्य्मंत्री का चेहरा घोषित करने की उठाई मांग
हरिद्वार। इस विशाल युवा सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव से पहले चेहरा सार्वजनिक होना चाहिए इस सम्मेलन में सर्व सहमती से सभी युवाओं ने कांग्रेस हाई कमान से मांग कि है 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत जी को मुख्य्मंत्री का चेहरा घोषित तथा 2022 का चुनाव हाई कमान को हरीश रावत के नेतृत्व में लड़ना चाहिये। इस विशाल युवा सम्मेलन में कांग्रेस ओ बी सी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद खारी ने कहा है कि उत्तराखंड कि राजनीति में मजबूत एवं दमदार चेहरा हरीश रावत है। कांग्रेस पार्टी को हरीश रावत जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए हम सब भी सर्व सहमती से सब तैयार है। विशाल युवा सम्मेलन में पहुँचकर प्रमोद खारी ने कहा है कि कांग्रेस को अब समय कि मांग को देखते हुए चेहरा तय कर लेना चाहिए जिससे मोदी फैक्टर चुनाव में प्रभावी ने रहे इसके लिए आवश्यक है कि स्थानीय चेहरे के साथ कांग्रेस आगे आये भरोसा है कि पार्टी इसपर आज नहीं तो कल अमल जरूर करेगी। खारी ने कहा है कि हमें भाजपा कि राजनीति का मुकाबला करने के लिए स्थानीय मुद्दों को आगे लेकर काम करने कि आवश्यकता है स्थानीय तभी आगे आयेगे जब स्थानीय चेहरे आगे आएंगे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए खारी ने कहा है कि वर्तमान सरकारे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारो के फैसलों को पलटने के अलावा और कुछ नहीं कर रही है उन्होंने कहा है कि कांग्रेस किसान नौजवान और श्रमिक के साथ खड़ी रहने के लिए संकल्पित है। प्रमोद खारी ने कहा है कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में सीएम के चेहरे के रूप में आगे हरीश रावत को चुनाव मैदान में उतारना चाहिए जिससे पार्टी को बेहद फायेदा पहुंचेगा। खारी ने आड़े हाथों लेकर विरोधियों के बारे पार्टी के भीतर कुछ लोग गलत बयान बाजी कर रहे है जो गलत है इस तरह का कार्य कर ये लोग कांग्रेस संगठन को कमजोर करने का काम कर रहे है। खारी ने दोहराया है कि प्रदेश में इस बार चुनाव हरीश रावत बनाम त्रिवेंद्र रावत होना चाहिए अगर ऐसा होगा तो निश्चित तोर पर हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेंगी। खारी ने दावा किया है कि हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तराखंड का चुनावी रण अवश्य जीतेगी। इस दौरान उन्होंने स्वयं चुनाव लड़ने कि इच्छा भी जताई है।
मुख्य रूप से इनका रहा सहयोग
रजत सोलंकी, सागर बत्रा, सुमित पांडे, रोहित रावत, अंकुर पांडे, विशाल झा, आरीफ, मनोज, विपिन नेगी, हरीश गुर्जर, संदीप सैनी, अरुण चौधरी, प्रमोद नागर, कमल राजपूत, दीपक चौधरी, वरुण चौधरी, मौहम्मद अकरम आदि लोग उपस्थित थे।