जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रमोद खारी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि युवाओं को स्थाई रोजगार देने के बजाय उनका भविष्य बर्बाद करने पर तुली हुई है।
रविवार को अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नेताओं को जिला प्रशासन ने कड़ाई से रोक दिया। जिसके विरोध में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रमोद खारी के नेतृत्व में युवाओं ने लक्सर में शांतिपूर्वक तरीके से सत्याग्रह किया। प्रमोद खारी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकारें हिटलर शाही पर आ गई है। देश के भविष्य युवाओं की आवाज को उठाने नहीं दे रहे हैं। तानाशाही सरकार धरने प्रदर्शन तक नहीं करने दे रही है। प्रमोद खरी ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा, युवाओं के भविष्य के हित में वह हर कदम उठाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हित में बैंकों को दिवालिया करने पर तुली हुई है। अपने को राष्ट्र हित में काम करने बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बताएं कि 4 साल की नौकरी के बाद यह युवक क्या काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक युवाओं को स्थाई रोजगार नहीं दिया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर लक्सर क्षेत्र के कई युवा नेता सत्याग्रह में शामिल हुए।