जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बढ़ती मंहगाई के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा बीजेपी जिला मुख्यालय घेरने की कोशिश को पुलिस ने नहीं होने दिया। पुलिस ने कॉलोनी का गेट बंद कर कार्यकर्ताओ को जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंचने दिया। इससे कार्यकर्ताओ ने गेट पर ही धरना दे दिया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि दिनों दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई काबू करने में नाकाम साबित हो रही। प्रदेश में सरकार द्वारा गलत हो रहा था जिसके कारण मुख्यमंत्री बदलना पड़ा। जिला प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि बीजेपी की सरकार बीजेपी जिला मुख्यालय से चल रही है। जिसके कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुमित त्यागी ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई सिर पर चढ़कर बोल रही है। श्रमिक नेता राजबीर चौहान व युवक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री भी बदल दिए है, लेकिन जनता सबकुछ जानती है। लेकिन भाजपा कितना भी जतन कर ले पर 2022 में सत्ता में वापिस नहीं होगी, बल्कि कांग्रेस की सरकार बनेगी। युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बलियान ने कहा कि जनता शोषण से आजिज़ आ चुकी है। इसका बदला विधानसभा चुनाव में भाजपा को बेदख़ल कर लेगी। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री किरण पाल वाल्मिकी, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विमला पांडे, विभाष मिश्रा, वरुण बालियान, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, कैश खुराना, संगम शर्मा, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर, आकाश भाटी, नीतू बिष्ट, राजबीर सिंह चौहान, अनिल भास्कर, सुमित भाटिया, वसीम सलमानी, अमनप्रीत सिंह, राहुल चौधरी, नरेश सेमवाल, सैयद फईम अफजाल, नीटू चौधरी, अनुज गुज्जर, सोनू चौधरी, संदीप कुमार, जॉनी राजोर, युवा कांग्रेस ब्लॉक महासचिव शुभम जोशी, सोनू गिरी सुंदर मनवाल, लक्की महाजन, कार्तिक आदि शामिल हुए।