जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। भाजपा युवा मोर्चा का देहरादून में कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यालय के खुलने से युवाओ को अपनी रणनीति तैयार करने के साथ अपनी बात रखने के लिए एक स्थान तैयार हो गया है।
भाजपा युवा मोर्चा कार्यालय प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि भाजपा देहरादून प्रदेश कार्यालय पर भारती जनता युवा मोर्चा के कार्यालय का विधि विधान से हवन कर उदघाटन किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में बंशीधर भगत प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, युवा मोर्चा प्रभारी श्री कुलदीप, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट जी व भाजपा कार्यलय प्रभारी कौस्तुभानन्द जोशी एवम मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया।
मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने बताया कि आज विधवत रूप से भाजयुमो का कार्यालय का उदघाटन कर दिया गया है। यह कार्यालय सम्पूर्ण प्रदेश की गतिविधियों पर नजर रखेगा। युवा मोर्चा को नई ऊर्जा के साथ बल प्रदान करेगा |
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित महामंत्री रंजन बरगली, प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, दिव्या राणा, प्रदेश विभाग सह संयोजक विमल चौधरी, अंजलि सेमवाल, आशीष रावत, प्रदेश विभाग विवेक जैन, करुण दत्ता, राकेश नेगी, विकास सेमवाल, अंकुर रावत, चिराग गुलेरिया, कृपाल सिंह राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
