जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आह्वान पर युवा नेता दीपांशु विद्यार्थी के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों को कोविड बीमारी से बचाने का अहम काम किया। कैंप के लिए पंजीकरण के लिए शाम 7 बजे वेबसाइट ओपन होगी। क्योंकि नियमानुसार बिना पंजीकरण के वैक्सीन नहीं लग सकेगी।
कैलाश गली सूखी नदी के पास भाजपा नेता दीपान्शु विद्यार्थी के कार्यालय में 18+आयु के लोगों का वैकसीनेशन कैंप का आयोजन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश अनुसार किया गया। जिसमें भारी तादाद में युवाओं का टीकाकरण हुआ।
कैम्प के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा ज़िला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में समस्त युवाओं का जल्द से जल्द टीकाकरण का कार्य पुर्ण किया जाएगा व् आज प्रदेश सरकार युवाओं के स्वास्थ के प्रति चिंतित हैं | भाजपा नेता दीपान्शु विद्यार्थी ने कहा कि आज सभी युवाओं में भारी ऊत्साह देखने को मिल रहा हैं व सभी बहुत जागरूक होकर कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, मंडल महामंत्री तरुण नैयर व उपाध्य्क्ष दिनेश पाण्डेय ने कहा कि केम्प के आयोजन से लोगों को काफी सुविधा होने जारी हैं व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का हम आभार जताते हैं। जिसे सभी क्षैत्र वासियो को लाभ मिल रहा है।
युवा मोर्चा अध्यक्ष सप्तऋषि मंडल चन्द्र कांत पांडे ने कहा कि युवा मोर्चा के तमाम कार्येकर्ता जन जन तक यह सूचना पहुंचाकर केम्प तक लाने कि योजना में निरंतर जुटे हुए है।
इस शुभ अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के जन संपर्क अधिकारी मोहित कुमार, मीडिया प्रभारी विकल राठी, सीताराम बडोनी, देव सोनी, अभिषेक शर्मा, दीपक चौहान, नीरज पाल, गौरव सचदेवा, अदित्य शर्मा, सुमित बंसल, आयुष सती, आदित्य गौड, सनी गिरी आदि शामिल हुए।
