जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत की आदर्श टिहरी नगर सीट से शामिल ग्राम फूलगढ़ और शिवगढ़ में कई लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर भाजपा की प्रत्याशी कुसुम देवी और उनके पुत्र नितिन चौहान ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने को आश्वासन दिया। उन्होंने पूरे प्रकरण पर दुख जताया। उन्होंने शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, जोकि अक्षतिपूर्णीय है।
आदर्श टिहरी नगर जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी कुसुम देवी ने कहा कि दो गांवों के कई लोगों की मृत्यु होना बड़ी दुर्घटना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार पीड़ित परिवारों के साथ है। नितिन चौहान ने कहा कि शोकाकुल परिवारों की मदद कराई जाएगी।
