जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने अमित चौहान को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अमित चौहान ने एक दिन पहले ही नामांकन पत्र खरीद लिया था, लेकिन रविवार को दूसरे दिन औरंगाबाद सीट से विमलेश चौहान ने भी नामांकन पत्र उपाध्यक्ष पद के लिए खरीद लिया है। भाजपा के खेमे में करीब 40 सदस्यों का समर्थन होने से दोनों पद निर्विरोध ही चुने जाएंगे।
अमित चौहान के प्रत्याशी घोषित होते ही समर्थकों के साथ जमालपुर कलां सीट के मतदाताओं में खुशी का माहौल है। सभी अमित चौहान को बधाई दे रहे हैं। अमित चौहान ने पूरे जनपद में सबसे ज्यादा मत प्राप्त करते हुए विजय हासिल की हुई है। अमित चौहान भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष भी है। समाजसेवी के रूप में उनकी पहचान है। उन्हें प्रत्याशी घोषित करने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, अंकित चौहान, वीर गुर्जर आदि ने बधाई दी है।