त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार करते हुए पूर्व महापौर मनोज गर्ग

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में ग्रामों के विकास के लिए भाजपा का बोर्ड जरूरी बहुत ही जरूरी है। बोर्ड में बहुमत के लिए जिला पंचायत के सदस्य चाहिए। इसलिए भाजपा के सदस्य अधिक से अधिक जीतकर आए और उन्हें जीताने के लिए भाजपा के समर्पित कर्म योद्धा पूर्व महापौर मनोज गर्ग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतर गए हैं, उनका लक्ष्य है। ग्राम, ब्लॉक, जिला पंचायत में भाजपा समर्पित प्रत्याशी जीतकर आए, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुसार विकास कार्य हो सके।
हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन होने के बाद प्रचार प्रसार शुरू हो गया है। जिसमें भाजपा की रीतियों, नीतियों, विजन, देश हित में कराए जा रहे कार्यों को बताने के लिए हरिद्वार के पूर्व महापौर मनोज गर्ग मैदान में उतर गए हैं। मनोज गर्ग ने ग्राम औरंगाबाद में औरंगाबाद जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड संख्या- 3 (अन्नेकी व मीरपुर) की भाजपा समर्थित प्रत्याशी बिमलेश देवी पत्नी विजय चौहान की चुनावी योजनाओं पर बैठक की।


मनोज गर्ग ने कहा कि देश में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तभी से आमजन के लिए मूलभूत सुविधाओं पर जोर है। ग्राम पंचायतों के लिए विशेष योजनाएं जारी की हैं, किसानों की आर्थिकी मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जारी करते हुए 6000 रूपये वार्षिक जारी किए, ग्रामों को घर का मालिक बनाने के लिए स्वामित्व योजना जारी करते हुए प्रमाण पत्र जारी किए, जल जीवन मिशन योजना से ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ अनेकों विकास कार्य किए।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इस बार भाजपा को लेकर पूरे जिले में उत्साह है और मतदाताओं के उत्साह से ग्रामों में भाजपा की त्रिपल सरकार बनेगी और विकास कार्यों की ब्यार बहेगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार करते हुए पूर्व महापौर मनोज गर्ग

इस मौके पर विजय चौहान, संगीत चौहान, रविंद्र, रामकुमार प्रजापति, सरदार किरण सिंह, रामकुमार चौहान, राजबीर चौहान, राजबीर चौहान, सचिन चौहान, शशांक चौहान आदि शामिल हुए।