जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व मेयर मनोज गर्ग के स्वागत कार्यक्रम में अपना भाषण दिया, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण के लिए तुलसी चौक पर व्यवस्था की गई थी। भाषण हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कराया। अपने कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण दिए जाने से पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं समर्थक बेहद उत्साहित हो गए।
विजय संकल्प यात्रा में भाजपा के नेताओं ने भीड़ जुटाकर भव्य स्वागत किया। हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग के नेतृत्व में समर्थकों ने पंतद्वीप पार्किंग से लेकर शिवमूर्ति तक तीन स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम रखा। पूर्व मेयर मनोज गर्ग के नेतृत्व में मुख्य स्वागत कार्यक्रम आस्था होटल, हिमालय डिपो वाली गली के सामने अपर रोड पर रखा गया। यहां पर भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं पूर्व मेयर समर्थक मौजूद यात्रा का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही यात्रा आस्था होटल के सामने पहुंची तो मनोज गर्ग समेत समर्थक रथ पर फूल बरसाने लगे। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों के एकत्रित होने से उत्साहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना भाषण वही शुरू कर दिया। भाषण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को बताते हुए कांग्रेस के साथ विपक्ष दलों पर जमकर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि यह विजय संकल्प यात्रा में शामिल हुए जनसैलाब ने साबित कर दिया है कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार दोहराएगी।
स्वागत के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, प्रदेश संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार समेत भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्वागत के दौरान बेहद उत्साहित पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर जनता से संदेश दिया है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र और उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है और इसकी निरंतरता बनी रहेगी।
कार्यक्रम में आशुतोष शर्मा,प्रमोद शर्मा, सुरेश गुलाटी, मुकेश जोशी, संजय चोपड़ा, प्रदीप कालरा, विकास प्रधान, अमित शर्मा, महेश धीमान, संजय त्रिवाल, चंदन सैनी, प्रेम शंकर पिंकी, अभिषेक शर्मा, आलोक चौहान, हर्षित, सागर, वंश, आयुष राही,नमन गोयल, अभय राही, अखिलेश डबराल, आलोक शर्मा, हर्ष वर्मा, अनुज गर्ग, विनय सैनी, चन्दन सैनी, अमित शर्मा, धनेश द्विवेदी, कर्मवीर सैनी, दीपक उपाध्याय, सचिन कुशवाह, विशाल सैनी, विपिन सैनी, अरुण शर्मा, उज्जवल सैनी, विनीत बांगा, अंशुल सैनी, वंश चौहान, हर्षित चौहान, प्रतीक गुप्ता, पीयूष जैन, दीपक बंसल, हर्षित चौहान, रवी चौहान, करन पंडित,अध्यक्ष मुकेश जोशी, महामंत्री आचार्य भवानी दत्त मैन्दोल्लिया , उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गोदिया रूद्र बंसल, नमन भल्ला, विवेक चौहान, तुषार चौहान, प्रियांशु चौहान, अंश चौहान, अश्वनी धीमान, कपिल पाल, निक्की शर्मा, अरविन्द राठौर, प्रमोद रावत, गगन अरोरा, भीम सिंह, चंद्र दत्त नैलवाल, धर्मवीर कम्पकराय श्रीमहंत विष्णुदास महाराज महंत गंगाधर, अनमोल वर्मा, विनीत शर्मा, संजीव कुमार, रोहित त्यागी, पुलकित धवन, संजय चौहान, दीपक कौशल, जगदीशलाल पाहवा,, कमलकान्त शर्मा आदि उपस्थित रहें।